अलीगढ़, सितम्बर 29 -- - पुलिस लाइन स्थित सभागार में सैनिक सम्मेलन का किया गया आयोजन अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराया गया। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद करते हुए आवास, चिकित्सा, अवकाश, कर्तव्यों और प्रशासनिक मुद्दों से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से सुना। कई मुद्दों पर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अनुशासन में रहकर आमजन के साथ शालीनता से मधुर व्यवहार करें। वाहन चलाते समय सभी अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में हादसों को कम किया जा सके। बिना हेलमेट दो-पहिया वाहन कदापि न चलाएं नहीं...