सहारनपुर, जुलाई 29 -- सहारनपुर। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने 25 जुलाई को डीआईओएस कार्यालय के आशु लिपिक अजय कुमार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। आरोपी को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया गया था। आरोपी शनिवार को भाजपा का झंडा और स्टीकर लगी कार में जिला अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंचा था। आरोपी के साथ वर्दी में पुलिसकर्मी भी थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में एसएसपी ने सीओ द्वितीय को पूरे मामले की जांच सौंप दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। बता दें कि कोतवाली नकुड़ के गांव तिरपड़ी निवासी ईश्वर चंद ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने में डीआईओएस कार्यालय के आशु लिपिक अजय कुमार की शिकायत की थी। बताया था कि आशु लिपिक यू-डायस पोर्टल पर...