अलीगढ़, सितम्बर 21 -- फोटो : - महिला संबंधी अपराधों में त्वरित सुनवाई और गोकश, माफियाओं पर कार्रवाई पर जोर - कहा, लोगों से करें अच्छा व्यवहार, शहर का भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नवागत एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने शनिवार को पद्भार ग्रहण कर लिया। इसके बाद अधिकारियों से वार्ता की। कहा कि बेहतर जनसुनवाई उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। लोगों से अच्छा व्यवहार किया जाए और किसी से दुर्व्यवहार की शिकायत न मिले। साथी ही महिला संबंधी अपराधों में त्वरित सुनवाई हो। उधर, देर शाम को एसएसपी ने शहर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। एसएसपी ने शनिवार सुबह पुलिस कार्यालय में गार्द की सलामी ली। इसके बाद मीडिया में बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने की प्र...