भागलपुर, मार्च 6 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने बुधवार को शिवनारायणपुर थाना का निरीक्षण कर कई निर्देश दिए। उन्होंने थाना भवन निर्माण के लिए जमीन की जानकारी ली। अभिलेखों का अवलोकन किए। लंबित मुकदमों की जानकारी ली। उन्होंने लंबित कांडों का निष्पादन करने वारंटियों को गिरप्तार करने, अपराध पर नियंत्रण, होली त्योहार को लेकर विशेष सतर्कता बरतने, सघन गस्ती अभियान चलने, शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीपीओ टू अर्जुन गुप्ता, पीरपैंती अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...