मेरठ, दिसम्बर 14 -- हस्तिनापुर। जंबूद्वीप प्रांगण में 15 दिसंबर से शुरू होने वाली विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की केंद्रीय प्रबंध समिति एवं प्रन्यासी मंडल की पांच दिवसीय बैठक की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसके मद्देनजर शनिवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आज विशाल यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। शनिवार दोपहर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी देहात अभिजीत सिंह, एसडीएम मवाना संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले विशिष्ट अतिथियों की जानकारी की। बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। रात्रि के समय भी कार्यक्रम स्थल के समीप बनी चार दीवारी के पास भी पिकेट तैनात करने के लिए कहा। रात्रि में डयूटी पर लगे सभी कर्मी अपने पास टार्...