भागलपुर, अप्रैल 19 -- एसएसपी ने रात्रि में किया कई थानों का औचक निरीक्षण गश्ती दल, ओडी ड्यूटी, हाजत और संतरी का लिया जायजा किसी भी थाना में नही मिला कोई गड़बड़ी संतोषजनक दिखा काम फोटो भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शुक्रवार की देर रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रद्रय कांत ने शहरी क्षेत्र के चार थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने थाना प्रभारियों से रात्रि गश्ती की जानकारी ली और थाने में उपस्थित बल, अभिलेखों के रख-रखाव, स्टेशन डायरी , मालखाना, ओडी और संतरी ड्यूटी की स्थिति का भी जायजा लिया। एसएसपी ने बबरगंज, औ्द्योगिक , टीओपी, जोगसर थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कहा कि जनता की सुरक्ष...