उन्नाव, जनवरी 10 -- उन्नाव। कानून के रक्षक की भूमिका निभाने वाला एक सिपाही खुद कानून तोड़ता नजर आया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनखेड़ा इलाके में शुक्रवार शाम जान से मारने की नीयत से युवक पर हमला कर दिया। उसे बेरहमी से पीटा। खून से लथपथ युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता देखते हुए एसएसपी ने आरोपी सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनखेड़ा में शुक्रवार शाम सिपाही जितेंद्र सिंह तोमर ने गांधीनगर मोहल्ला निवासी सत्यम सिंह को रोक लिया। आरोप है कि बिना किसी कारण गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर सिपाही ने लाठी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में सत्यम सिंह के सिर और नाक में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर युवक की जान बचाई। इसके बाद घा...