बुलंदशहर, जुलाई 22 -- विवादों में घिरी महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रजनी वर्मा का नई मंडी चौकी पर तैनात दो सिपाहियों से विवाद हो गया था। जिसके बाद उक्त मामला सुर्खियों में आया था। हालांकि उक्त मामले ने एसएसपी ने दोनों मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया था। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासनिक आधार पर महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक रजनी वर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही स्वाति रानी को थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...