काशीपुर, मई 30 -- काशीपुर, संवाददाता। एसएसपी ने साइबर अपराध रोकने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने साइबर धोखाधड़ी को कम करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। शुक्रवार की शाम एसएसपी मणिकांत मिश्रा डिजाइन सेंटर स्थित एएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने काशीपुर, कुंडा, जसपुर, आईटीआई क्षेत्र के बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य साइबर धोखाधड़ी को कम करने के लिए मिलकर काम करना है। इसके अलावा उन्होंने साइबर अपराधों पर नियंत्रण पाने में उनसे सहयोग की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी बैंक अधिकारी की साइबर अपराधों में संलिप्तता पाई जाती है। उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फर्जी करंट अकाउंट बनाने वाले दस्तावेजों से जुड़े किसी भी मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएग...