मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के सरैयागंज व छोटी कल्याणी स्थित हथियार दुकानों का बुधवार को एसएसपी सुशील कुमार ने निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने देखा कि गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का दुकानदार पालन कर रहे हैं या नहीं। अब गोलियों की बिक्री सत्यापित लाइसेंसी हथियार धारकों को ही करनी है। जिसने हथियार का सत्यापन नहीं कराया है, उसे गोली नहीं बेचनी है। वहीं, हथियार सत्यापन के दौरान कई लोगों ने दुकानों में आर्म्स जमा करा देने की रिपोर्ट पुलिस को दी है। इसका भी जांच की गई। गोदाम में हथियारों के रखरखाव की स्थिति, हथियारों की संख्या, हाल में बेची गई गोलियों की रिपोर्ट आदि की जानकारी ली गई। एसएसपी ने कारतूस पंजी के निरीक्षण के बाद गोली खरीदने वालों का भी सत्यापन कराने का निर्देश मौके पर मौजूद एएसपी सुरेश कुमार को दिया।...