दरभंगा, नवम्बर 30 -- लहेरियासराय। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बहादुरपुर थाना का कमान प्रसुन्जय कुमार को दिया है। वे पहले जिला आसूचना इकाई के प्रभारी थे। इसके अतिरिक्त विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उन्होंने चार पुलिस निरीक्षक का स्थानांतरण किया है। लहेरियासरायरि के पर्यवेक्षी पदाधिकारी पुनि रामेश्वर साफी को कमतौल का अंचल पुलिस निरीक्षक बनाया गया है। एसएसपी कार्यालय के लोक शिकायत कोषांग के प्रभारी पुनि अमृत कुमार साह को जिला आसूचना इकाई का प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी कार्यालय के जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी राहुल कुमार को लोक शिकायत कोषांग का प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी कार्यालय के इन्वेस्टिगेशन सुपरविजन टीम में शामिल पुनि विशाल कुमार सिंह को साइबर थाना में स्थानांतरण किया गया है। वहीं साइबर थाना में पदस्थापित पुनि वीरेंद्र च...