अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार को छेरत स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान कमियों को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए, साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों को प्रशिक्षण संबंधी दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों के टर्नआउट को चेक किया। सभी अधिकारी, कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए कहा। एसएसपी ने जीपी स्टोर, बैरक, पुलिस कैंटीन, श्वान दल, मैस, पुलिस अस्पताल, क्वार्टर गार्द, आदेश कक्ष, लाइब्रेरी, बॉर्बर शॉप, शस्त्रागार, कैंटीन, पुलिस जिम आदि का निरीक्षण किया। जो कमियां पाई गईं, उन्हें तत्काल दूर करने के आदेश दिए। साथ ही पुलिस लाइन, आवासीय परिसर में साफ सफाई का निरीक्षण किया। उ...