सिद्धार्थ, जनवरी 26 -- सिद्धार्थनगर। एसएसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसपी कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया। एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतंत्र को सशक्त बनाने, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने व अन्य नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की आधारशिला है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। शपथ ग्रहण समारोह में एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...