भागलपुर, मार्च 6 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि भागलपुर के पुलिस कप्तान हृदयकांत बुधवार को पीरपैंती थाना परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर में बन रहे नए भवन, पुराने भवन, जर्जर भवन एवं जब्त पड़े वाहनों का भी अवलोकन किया। तत्पश्चात एसडीपीओ कहलगांव 2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता , थाना ध्यक्ष नीरज कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार सहित सभी पुरुष ,महिला पुलिस पदाधिकारियों के साथ तकरीबन चार से पांच घंटे तक समीक्षा की।तथा विभिन्न अभिलेखों को जमकर खंगाला। थाना में जितने भी लंबित कांड हैं उनमें मुझे कांडों की समीक्षा की गई तथा अनुसंधान को शीघ्र पूरा कर आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा कि खासकर आसन्न पर्व त्योहार होली, रमजान आदि शांति पूर्वक संपन्न हो इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। एसएसपी वहां से कटिहार जिले के बकिया दियारा ह...