रुद्रपुर, नवम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने दौड़ में शामिल होकर जवानों का उत्साह बढ़ाया और अनुशासन, वर्दी की एकरूपता, शारीरिक दक्षता व टर्नआउट की समीक्षा की। परेड के दौरान दौड़, ड्रिल, स्क्वाड ड्रिल एवं शस्त्राभ्यास कराया गया, जिसमें सभी थानों व शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। निरीक्षण उपरांत एसएसपी ने क्वार्टर गार्ड, बैरक, परिवहन शाखा, भोजनालय, कैंटीन, जिम और फैमिली क्वार्टर्स की व्यवस्थाओं की जांच कर सफाई, अभिलेख संधारण व सुरक्षा ड्यूटी के मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...