अल्मोड़ा, फरवरी 19 -- अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने नौ उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। धारानौला चौकी प्रभारी दिनेश सिंह परिहार को जैंती चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, देघाट में तैनात एसआई आनंद बल्लभ कश्मीरा को जैंती चौकी प्रभारी बनाकर भेजा है। इसके अलावा एसआई रमेश नेगी को एसएसआई रानीखेत से प्रभारी चौकी मजखाली बनाया गया है। प्रभारी चौकी मजखाली कृष्ण कुमार को थाना भतरौंजखान अटैच किया है। एसएसआई संतोष तिवारी को थाना चौखुटिया भेजा गया है। प्रभारी चौकी कसारदेवी बसंत लाल को सल्ट व प्रभारी चौकी जैती गंगा राम गोला को देघाट, सल्ट थाने में तैनात एसआई धर्म सिंह को प्रभारी चौकी कसारदेवी और भतरौंजखान थाने में तैनात एएसआई धर्मेंद्र यादव को लमगड़ा थाने में अटैच किया गया हे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...