नैनीताल, मई 26 -- नैनीताल, संवाददाता। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक की शुरुआत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मेलन से की गई। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बीते माह में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने जिले में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने और थानों में दर्ज अभियोगों की विवेचना में गुणवत्ता लाने पर जोर दिया। आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही के निर्देश देते हुए एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों से संबंधित पोस्ट वायरल होने पर संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही तय की जाएगी। जुआ और सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए टीम बना...