हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को निर्माणाधीन कोतवाली वनभूलपुरा और मल्ला काठगोदाम चौकी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, सामग्री और सुरक्षा मानकों की गहन जांच की। अधिकारियों को कार्य समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कोतवाली और चौकी के प्रशासनिक भवनों के सभी पहलुओं का अवलोकन किया। सामग्री की गुणवत्ता,मानचित्र की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियों और थाना प्रभारियों को सभी सुरक्षात्मक मापदंडों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि निर्माण कार्य किसी भी हाल में समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर एसपी संचार रेवाधर मठपाल,प्रतिसार न...