छपरा, दिसम्बर 12 -- पुलिस लाइन का निरीक्षण कर प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण वर्ग की समीक्षा की छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के पुलिस लाइन में शुक्रवार को सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष पहुंचे। वहां प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण वर्ग की विस्तृत समीक्षा की । निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने प्रशिक्षु सिपाहियों से संवाद स्थापित करते हुए उनके प्रशिक्षण की प्रगति का आकलन किया। उन्होंने जवानों को अपने संबोधन में कहा कि पुलिस सेवा मात्र एक नौकरी नहीं, बल्कि जनता के प्रति समर्पण, संवेदनशीलता है। सीनियर एसपी ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग, स्मार्ट पुलिसिंग और अनुशासन की अनिवार्य भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई । उत्तरदायित्व व कर्तव्यनिष्ठा का दायित्व है। आधुनिक समय में तकनीक के प्रभावी उपयोग, त्वरित प्रतिक्रिया, जन सहयोग व सेवा-भाव से कार्य करना...