मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसएसपी सुशील कुमार ने मंगलवार को नगर थाने का निरीक्षण कर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने थाने में संधारित विभिन्न रजिस्टरों, खासकर लंबित कांडों की फाइलें और उनकी प्रगति रिपोर्ट का बारीकी से जायजा लिया। सीसीटीएनएस की भी जानकारी ली। एसएसपी ने विशेष रूप से संपत्ति से जुड़े अपराधों, एससी-एसटी मामलों और महिला उत्पीड़न के मामलों में जांच की गति तेज करने का निर्देश दिया। साथ ही आईओ को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिया कि वे तय समय सीमा के भीतर मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें। थाने में लंबित वारंटों एवं कुर्की-जब्ती की कार्रवाई को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने को कहा। इसके अलावा महत्वपूर्ण कांडों की आईओ को बुलाकर समीक्षा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...