अलीगढ़, नवम्बर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस लाइन छेरत में शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को बेहतर टर्नआउट व अनुशासन में रहने के लिए निर्देश दिए। दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक कर उसके उचित रखरखाव को कहा। निरीक्षण के बाद कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई। इसके बाद एसएसपी ने आदेश कक्ष में गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी मयंक पाठक, सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी, सीओ खैर वरुण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अनुभव त्रिपाठी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...