दरभंगा, नवम्बर 27 -- मनीगाछी। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को मनीगाछी कांडों की सर्वांगीण समीक्षा की । बुधवार की शाम थाना पहुंच कर समीक्षा के क्रम मे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह के अलावे अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान कांडों में त्वरित गति से निष्पादन हेतु माननीय न्यायालय से वारंट/कुर्की प्राप्त कर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी अनुसंधानकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कांडों का अनुसंधान गुणवतापूर्ण करने, दैनिक कांडों को अद्यतन रखने एवं माह में निष्पादित होने वाले कांडो को भी चिन्हित कर निष्पादन करने का निर्देश सभी अनुसंधान कर्ताओं को दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र में सघन गश्ती हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...