अलीगढ़, सितम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने बुधवार को थाना अतरौली का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय, अभिलेखों की अद्यावधिक स्थिति, मिशन शक्ति केंद्र, महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, लंबित विवेचना व शस्त्रों का रखरखाव आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बुलंदशहर बॉर्डर का भी निरीक्षण किया और पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करके लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया। वहां तैनात महिला पुलिस कर्मियों को आगंतुकों के साथ सहजता से वार्ता कर मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जागरूक करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी अतरौली को थाना परिसर व आस-पास साफ सफाई रखने, थाने पर माल-मुकद्दमाती के निस्तारण, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने, अभिलेखों को अद्यावध...