नैनीताल, दिसम्बर 14 -- बेतालघाट, संवाददाता। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने रविवार को थाना बेतालघाट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बेतालघाट कोतवाली परिसर में पुलिस चौपाल लगाकर बाजार क्षेत्र के विभिन्न संगठनों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। लोगों ने पुलिस से संबंधित समस्याएं, कानून-व्यवस्था, सुरक्षा एवं यातायात से जुड़े मुद्दे एसएसपी के समक्ष रखे। एसएसपी ने सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। एसएसपी ने प्रशासनिक भवन के निर्माण से जुड़े प्रत्येक पहलू की बारीकी से जांच की। वहीं रिबाउंड हैमर मशीन के माध्यम से बीम एवं कॉलम की स्ट्रेंथ की जांच कराई। एसएसपी ने संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप और समयबद्ध ढंग से पूर...