धनबाद, जून 19 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को एक साथ तीन थानेदारों को लाइन क्लोज कर दिया। सभी पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है। एसएसपी ने तोपचांची, बाघमारा व तेतुलमारी थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की। तोपाचांची थानेदार सह पुलिस इंस्पेक्टर डोमन रजक, बाघमारा के थानेदार चिरंजीत प्रसाद एवं तेतुलमारी थानेदार सत्येंद्र यादव को पुलिस लाइन भेजा गया है। तीनों थाने में नए थानेदारों की पोस्टिंग भी कर दी गई है। इंस्पेक्टर अजीत भारती को साइबर थाने से हटाकर तोपचांची थानेदार बनाया गया है, जबकि गोविंदपुर थाने के जेएसआई विवेक चौधरी को तेतुलमारी की थानेदारी दी गई है। वहीं केंदुआडीह थाने के जेएसआई अजीत कुमार को बाघमारा थानेदार बनाया गया है। एसएसपी की एक सप्ताह में यह दूसरी कार्रवाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...