नैनीताल, नवम्बर 21 -- नैनीताल, संवाददाता। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन नैनीताल में आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। ड्रिल, जवानों की शारीरिक दक्षता और हथियार संचालन की तैयारियों को परखा गया। साथ ही बेहतर कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद पुलिस लाइन सभागार में जिले के सभी थाना, चौकी, शाखा और राजपत्रित अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत कर्मचारियों की समस्याएं सुनने से हुई। एसएसपी ने निर्देश दिया कि जिले में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए और ग्राउंड जीरो पर सक्रिय पुलिसिंग सुनिश्चित की जाए। एनडीपीएस, आबकारी, जुआ और अन्य अधिनियमों के अंतर्गत अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने पर भी जोर दिया गया। कर्मचारियों के वेलफेयर को लेकर यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति औ...