अयोध्या, मई 12 -- अयोध्या संवाददाता। नवागत एसएसपी ने सोमवार की शाम राम मंदिर परिसर की सुरक्षा में तैनात विभिन्न सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र शीर्ष पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। गोरखपुर से तबादला होकर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार संभालने के बाद डॉक्टर गौरव ग्रोवर दूसरी बार सोमवार की शाम फिर से राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। परिसर स्थित सभा कक्ष में उन्होंने राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात विभिन्न सुरक्षा बालों के अधिकारियों तथा श्री राम जन्मभूमि से ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा,गोपाल राव के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस...