काशीपुर, अप्रैल 29 -- काशीपुर। एसएसपी ने शिविर में समस्याएं सुनीं। इस दौरान 32 शिकायतें दर्ज की गई उन्होंने अधीनस्थों को जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा डिजाइन सेंटर स्थित एएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 32 लोगों ने कार्रवाई को लेकर प्रार्थना पत्र दिए। इसके बाद एसएसपी ने अधीनस्थों को उक्त मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी अभय सिंह, जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल, थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर चौहान समेत आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...