बदायूं, अगस्त 20 -- एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने फिर से तबादले किये। जिसमें छह इंस्पेक्टर और नौ दरोगा शामिल हैं। सबसे अहम बदलाव इस्लामनगर थाने को लेकर हुआ है, जो पिछले दो दिन से बिना प्रभारी के चल रहा था। यहां तैनात इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह के निलंबन के बाद अब नरेश कुमार सिंह को नया प्रभारी बना दिया गया है। नरेश कुमार अब तक फिंगर प्रिंट यूनिट की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। तबादला सूची में इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह को मानवाधिकार प्रकोष्ठ से हटाकर सिविल लाइंस थाने का इंस्पेक्टर क्राइम बनाया गया है। वहीं बिनावर के इंस्पेक्टर क्राइम सहंसवीर सिंह को बिसौली कोतवाली भेजा गया है। बिल्सी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार की वजीरगंज थाने में पोस्टिंग हुई है, जबकि वजीरगंज के इंस्पेक्टर क्राइम बाबूराम गौतम को बिल्सी भेजा गया है। इसी क्रम में...