उन्नाव, जनवरी 9 -- उन्नाव। जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सफीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। पुलिस ने करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 1.82 लाख रुपये नगद के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया था। इस कार्रवाई को थाना सफीपुर पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। मामले का सफल खुलासा करने वाली पुलिस टीम को शुक्रवार को एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में सीओ सफीपुर सोनम सिंह, थाना प्रभारी सुब्रत नारायण, दरोगा संजय कुमार पांडेय व योगेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, अंजनी कुमार पांडेय, गोविंद लाल, आरक्षी रोहित, राघवेंद्र गुर्जर, समर बहादुर, गौरव व जितेंद्र शामिल रहे। इस मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु संच...