मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- एसएसपी ने भ्रष्टाचार व बिना बताए पुलिस ड्यूटी से गैर हाजिर होने के मामले में चार पुलिसकर्मियों केा सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए सिपाही भोपा सीओ की पेशी व रतनपुरी थाने में तैनात थे। भोपा थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी को पुलिस से बचाने के लिए सीओ भोपा की पेशी में तैनात सिपाही तरुण पर रिश्वत लेने के आरोप लगे थे। शिकायत मिलने पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी थी। जांच में आरोप सही जाने पर एसपी देहात की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने सिपाही तरुण को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा रतनपुरी थाने पर तैनात सिपाही गौरव कुमार और सचिन कुमार बिना किसी अधिकारी को सूचना दिए बगैर गैरहाजिर हो गए। इस मामले में भी एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है। रतनपुरी थाने में तैनात मुंशी राहुल क...