अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहात क्षेत्र में शुरू किए गए कोहरा पर पहरा अभियान के तहत शनिवार रात को एसएसपी नीरज कुमार जादौन गोंडा क्षेत्र में पहुंचे। वहां कई घंटे समय बिताया और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को टार्च, सीटी व कंबल आदि सामग्री का वितरण किया। देहात क्षेत्र में घटनाओं की रोकथाम व कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत एसपी देहात अमृत जैन की ओर से यह अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत देहात क्षेत्र में 886 सुरक्षा समितियां बनाई गई हैं, जिसमें आठ हजार से अधिक लोग शामिल किए गए हैं। ये सभी छोटी से छोटी आपराधिक व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। साथ ही रात में पहरा देंगे। इसी क्रम में एसएसपी व एसपी देहात गोंडा के गांव गहलऊ, सुबकरा व तलेशरा में पहुंचे और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को कंबल, टार्च, सीटी वितरित कीं। एसएसपी न...