बरेली, जुलाई 3 -- एसएसपी ने गैरहाजिर चल रहे 5 सिपाहियों को किया निलंबित बरेली। वरिष्ठ संवाददाता एसएसपी ने गैरहाजिर चल रहे पांच सिपाहियों को बुधवार को निलंबित कर दिया। सभी सिपाही बिना अनुमति ड्यूटी से अनुपस्थित हो गए हैं। एसएसपी ने उनको अपने पदीय दायित्वों के उल्लंघन, कर्तव्यपालन में लापरवाही, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता और कदाचार का परिचय देने के आरोप में निलंबित करते हुए सभी के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। रिजर्व पुलिस लाईऩ में तैनात आरक्षी रणधीर सिंह बीते तीन मई से गैरहाजिर है। डायल यूपी-112 पर तैनात सिपाही सावन कुमार, रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अमित कुमार, सिपाही सूरज कुमार को निलंबित किया गया है। भमोरा थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार को बिना सूचना अनुपस्थित होने पर निलंबित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...