मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- मुरादाबाद। अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुद्ढ बनाने के लिए जिले में छह नई पुलिस चौकी बनाई गई है। इनमें से एक मैनाठेर थाना के संभल रोड गागन तिराहे पर गागन तिराहा पुलिस चौकी भी है। जिसका निर्माण लगभग पूरा हो गया है। गुरुवार को एसएसपी सतपाल अंतिल ने गागन तिराहा पुलिस चौकी पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने वहां हुए निर्माण कार्य का जाजया लिया। पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए बैरक, ऑफिस आदि को देखा। इस दौरान एसएचओ मैनाठेर किरनपाल सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...