बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- खुर्जा। एसएसपी ने खुर्जा सर्किल क्षेत्र के थानों का निरीक्षण कर थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रेडियो कंट्रोल रूम खुर्जा का भी जायजा लिया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार की देर शाम थाना खुर्जा देहात, अरनिया, जहांगीरपुर, खुर्जा जंक्शन, खुर्जा कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने थानों में महिला हेल्प डेस्क, बंदीगृह, थाना भोजनालय, अभिलेख, अपराध रजिस्टर आदि को चैक किया। साथ ही कंट्रोल रूम प्रभारी व थाना प्रभारियों को अभिलेख पूर्ण करने, अभिलेखों का रखरखाव रखने और परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिदिन थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, महिला संबंधी अपराधों पर रोकथाम आदि को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...