बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने खुर्जा समेत कई सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। गौरतलब है कि खुर्जा सर्किल क्षेत्र में बीते दिनों लगातार बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं और पुलिसकर्मियों की कार्यशैली में शिथिलता की खबरें लगातार आ रही थीं। डीआईजी के दौरे के दौरान भी एक दुष्कर्म पीड़िता के हंगामे के मामले ने तूल पकड़ा था। खुर्जा कोतवाल एवं कई अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद अब एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी खुर्जा पूर्णिमा सिंह को खुर्जा से हटाकर क्षेत्राधिकारी यातायात बनाया है। क्षेत्राधिकारी डिबाई शोभित कुमार को क्षेत्राधिकारी खुर्जा नियुक्त किया गया है। नव नियुक्त सीओ शशांक श्रीवास्तव को क्षेत्राधिकारी शिकारपुर बनाया गया है। शिकारपुर से सीओ मधुप कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी अपराध, साइबर क्राइ...