सहारनपुर, जुलाई 13 -- बेहट कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी पूरी तरह से मुस्तैद है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बेहट क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के रूट नंबर दो का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार रात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने अपने अधीनस्थों के साथ सहारनपुर-विकासनगर रोड, छुटमलपुर, कलसिया, बेहट, मिर्जापुर, हथनीकुंड रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मार्गों का निरीक्षण करते हुए विद्युत राउंड पोल को सील किया गया है या नहीं इसको भी चेक किया और कांवड़ियों के रास्ते में पड़ने वाली नहर, रजवाहों, तालाबों को लकड़ी की बल्लियों से कवर कर दिया है या नहीं सभी बिंदुओं को बहुत बारीकी के साथ चेक किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद...