बरेली, अप्रैल 25 -- एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस सिपाही भर्ती की आगामी जेटीसी/आरटीसी प्रशिक्षण के दृष्टिगत गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित बैरकों आदि का निरीक्षक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी ने जेटीसी/आरटीसी प्रशिक्षण व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस लाइन में स्थित बैरकों व अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। बैरकों का अनुरक्षण कार्य संतोषजनक पाया गया तथा समुचित व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इसके बाद पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष में एक बैठक आयोजित कर प्रशिक्षण व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए। रविन्द्रालय में चल रही मेडिकल परीक्षण प्रक्रिया का भी उन्होंने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन बास्केटबॉल कोर्ट, बरेली पुलिस ...