मेरठ, नवम्बर 12 -- एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा और एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बुधवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस लाइन की प्रशासनिक व्यवस्थाओं, कार्यप्रणाली की समयावधिता, अभिलेखों के संधारण, परिसर की स्वच्छता एवं पुलिस बल के अनुशासन की स्थिति का परीक्षण करना था। विभिन्न शाखाओं के कार्यालयों का भ्रमण कर अभिलेखों एवं रजिस्टरों की जांच की। अभिलेखों की अद्यतन प्रविष्टियों, रिकॉर्ड की सटीकता एवं संधारण की स्थिति का परीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि सभी शाखाओं में अभिलेखों का रखरखाव पारदर्शी एवं क्रमबद्ध तरीके से किया जाए। अभिलेखों के डिजिटलीकरण एवं समय पर प्रविष्टियां सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया। बैरक, भोजनालय, स्टोर रूम, शस्त्रागार, क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, आरटीसी कार्यालय, प...