मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के अन्तर्गत थानाक्षेत्र नई मण्डी में संचालित नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मंगलवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के अन्तर्गत थानाक्षेत्र नई मण्डी के अन्तर्गत अनमोल फाउण्डेशन द्वारा संचालित नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र की समस्त व्यवस्थाओं, उपचार प्रक्रिया, परामर्श प्रणाली, चिकित्सीय सुविधाओं, आवासीय व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधों का गहनता से अवलोकन किया। अधिकारियों एवं केन्द्र प्रबंधकों को निर्देशित किया कि नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती प्रत्येक व्यक्ति को उचित चिकित्सीय उपचार, मन...