मुजफ्फर नगर, जून 26 -- एसएसपी ने थाना सिविल लाइन व महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिनस्थ अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरुवार को एसएसपी संजय कुमार द्वारा थाना सिविल लाइन व महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, भोजनालय, कम्प्यूटर कक्ष, शस्त्रागारका निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया । एसएसपी द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही कर नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित करने के निर्देश दिए।कर वैधानिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को नर्दिेशित किया गया। उन्होंने कहा कि थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब,...