मुजफ्फर नगर, मई 9 -- मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार ने थाना सिविल लाईन व महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गुरुवार को एसएसपी संजय कुमार द्वारा थाना सिविल लाईन व महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया। उनके द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णत: रोकथाम करने, शातिर अपराधियों के सत्यापन करने, आम जनता स...