छपरा, दिसम्बर 11 -- दरियापुर। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने गुरुवार को डेरनी थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की कार्य प्रणाली,अभिलेखों के रख रखाव,शस्त्रागार, मालखाना लॉकअप व्यवस्था और पुलिस कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। साथ ही इसकी गहन समीक्षा की। ऐसी ने सभी पदाधिकारियों को पीड़ितों के प्रति संवेदनशील व्यवहार करने व फरियादियों की शिकायतों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस गश्त को ओर प्रभावी तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के भी निर्देश दिए। एसपी डॉ कुमार आशीष ने विभिन्न कांडों की समीक्षा की और उसके त्वरित निष्पादन के लिए थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए।इस अवसर पर थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...