मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- भारत आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी संजय वर्मा ने छात्राओं को महिला को आत्म निर्भर व महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक किया। कहा कि हमें सुरक्षित, सभ्य भव्य मुक्त समाज का निर्माण करना होगा। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी संजय वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला सुरक्षा के प्रति बेहद गम्भीर है। उन्हीं के आह्वान पर मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने हिदायत दी कि स्कूल कालेज जाती लड़कियों के साथ कोई मनचला आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करें या अन्य किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पुलिस को दें। सरकार द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जैसे कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, विधवा पेशन योजना, वृद्धा पेशन योजना आदि। बताया कि ...