हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने गुरुवार को चोरगलिया और काठगोदाम के नए आवासीय भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। भवनों के कमरों, रसोईघर, बाथरूम, छतों के निर्माण कार्यों में परिलक्षित कमियों का शीघ्र समाधान करने और बिजली-पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए आवश्यक संसाधनों का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। अग्निसुरक्षा के दृष्टिगत नवीन आवासीय भवनों के तृतीय तल में दो अग्निशामक यंत्र लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी संचार रेवाधर मठपाल, आरआई हरकेश सिंह, एसओ चोरगलिया हरपाल सिंह, एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...