बरेली, जुलाई 13 -- सावन के पहले सोमवार को आने वाले कांवड़ियों के रूटों की सुरक्षा व्यवस्था को एसएसपी ने परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। शनिवार को अपने अधीनस्थों पुलिस अधिकारियों के साथ बरेली-बदायूं कांवड़ रोड पर एसएसपी अनुराग आर्या ने रामगंगा से लेकर पुठी मोड़ तक कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था परखी। उन्होनें नितोई में प्रधान की मार्केट के सामने बनाए जा रहे कांवड़ियों के खानपान के साथ ठहरने की व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने पुठी मोड़ पर बने स्वागत द्वार में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ एसपी मानुष पारिक, एसपी अंशिका वर्मा, एसपी ट्रैफिक अकमल खान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...