बुलंदशहर, जुलाई 17 -- एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कोतवाली देहात क्षेत्र में कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा के चलते जिला बुलंदशहर क्षेत्र में जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की टीम दिन रात जुटी हुई है। बुधवार रात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल समेत थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में श्रद्धालुओं/कांवड़ियों के आने-जाने वाले प्रमुख कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कांवड़ शिविरों व यातायात व्यवस्था से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली मीट शॉप व वाइन शॉप का निरीक्षण किया गया तथा डयूटी पर तैनात पुलिस फ...