झांसी, नवम्बर 1 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति द्वारा जनपद में नये कानूनों के संबंध में पुलिस कर्मियों, छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण एवं महिलाओं को जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम पं0 दीनदयाल सभागार एवं थाना प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत सेंट उमर इंटर कॉलेज, झाँसी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा नये आपराधिक कानूनों - भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों को बताया गया कि नये कानूनों में जांच प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, त्वरित एवं पीड़ित-केंद्रित बनाया गया है। अपराध की सूचना दर्ज करने, डिजिटल साक्ष्य के उपयोग तथा महिला एवं बच्चों से संबंधित मामलों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के प्रावध...