रिषिकेष, जुलाई 12 -- कांवड़ यात्रा में एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल शनिवार को ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को छाता और रेनकोट वितरित किए। सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाते हुए कांवड़ियों के संयमित व्यवहार करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर संबंधित पुलिसकर्मी को कार्रवाई की चेतावनी भी दी। शनिवार सुबह एकाएक मुनिकीरेती क्षेत्र के तमाम सेक्टरों का जायजा लेने के लिए टिहरी से एसएसपी आयुष अग्रवाल पहुंच गए। इसका पता लगते ही पहले ही संबंधित ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी और जी ज्यादा सतर्क नजर आए। निरीक्षण में एसएसपी ने बताया कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी तिराहा, ब्रह्मानंद मोड़, भद्रकाली, तपोवन, शिवानंद गेट, मधुबन आश्रम जानकी झूलला, कैलाश गेट और आसपास का जायजा लिया। इस दौरान सभी पुलिसकर...