मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- जिले में हाल ही में सामने आए करोड़ों के जीएसटी चोरी के आठ मुकदमों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। एसएसपी सतपाल अंतिल इसे गंभीरता से लेकर जल्द जांच पूरी करने और आरोपियों की गिरफ्तारी कराने की तैयारी में हैं। इसके लिए एसएसपी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में राज्य कर विभाग के अधिकारियों और एसआईटी के सदस्यों की संयुक्त बैठक ली। मंगलवार दोपहर पुलिस लाइन में जीएसटी चोरी के मामलों की जांच के लिए समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एसएसपी सतपाल अंतिल और राज्य कर विभाग के एडमिशन कमिश्नर ग्रेड वन अशोक कुमार, और राज्य कर की विशेष अनुसंधान शाखा के एडमिशन कमिश्नर आए सेठ विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में पुलिस और राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने मिलकर इस घपले की तह तक पहुंचने के लिए रणीनीति तैयार की। पुलिस ने बैठक में सबसे पहले राज्य...